राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रिश्वत लेते मकराना नगर परिषद आयुक्त गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगी 2.50 लाख की घूस - Rajasthan News

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नागौर जिले के मकराना में बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार रात को नगर परिषद आयुक्त संतलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उसने आवारा पशुओं को पकड़ने वाले ठेकेदार का बिल पास करने की एवज में 2.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसकी पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपए लेते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रिश्वत लेते नगर परिषद आयुक्त गिरफ्तार, City Council Commissioner arrested, Nagaur Anti Corruption Bureau
नगर परिषद आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Oct 28, 2020, 11:52 PM IST

नागौर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने बुधवार को नागौर जिले के मकराना में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने मकराना नगर परिषद के आयुक्त संतलाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सीकर की टीम ने यह कार्रवाई की है.

नगर परिषद आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीकर एसीबी के उपाधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया कि मकराना नगर परिषद के ठेकेदार संदीप कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. संदीप कुमार ने शिकायत की थी कि, लावारिस पशुओं की पकड़कर शहर के बाहर छोड़ने के ठेके का बिल पास करने के एवज में उससे आयुक्त संतलाल रिश्वत मांग रहा है. शिकायत के सत्यापन के दौरान सामने आया कि संदीप कुमार का पांच लाख रुपए का बिल पास करने की एवज में आयुक्त संतलाल 2.50 लाख रुपए रिश्वत मांग रहा है.

ये पढ़ें:ना टेबल टॉक होगी और ना ही जयपुर जाएंगे, सरकार को जो भी बात करनी है समाज के सामने आकर करे : बैंसला

बता दें कि इसी राशि की पहली किस्त के रूप में आज 40 हजार रुपए देना तय हुआ था. बुधवार को जैसे ही ठेकेदार संदीप ने रिश्वत की राशि आयुक्त संतलाल को उसके घर ले जाकर दी. घात लगाकर बैठी एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. उपाधीक्षक जाकिर अख्तर ने बताया कि एसीबी के डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है.

बताया जा रहा है कि पहले भी इसी ठेकेदार का 6.75 लाख रुपए का बिल पास करने की एवज में आयुक्त संतलाल उससे 70 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था. अब पांच लाख रुपए का बिल पास करने की एवज में ढाई लाख रुपए रिश्वत मांगी. मामले में एसीबी की टीम जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details