राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में प्रेमी युगल ने की खुदकुशी, खंडहर में मिला शव - प्रेमी युगल

नागौर के मकराना उपखंड स्थित जूसरी गांव में एक युवक-युवती का शव मिला है. सूचना मिलते ही मकराना थानाधिकारी रोशनलाल मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शव को कब्जे में लिया.

Lover couple committed suicide  Nagaur news  suicide news  नागौर न्यूज  खुदकुशी  प्रेमी युगल  लव अफेयर
खंडहर में मिला शव

By

Published : Apr 21, 2021, 6:20 PM IST

नागौर.मकराना उपखंड के जूसरी गांव के एक खेत के समीप स्थित खंडहर में एक युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मकराना थानाधिकारी रोशनलाल मय पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शव को अपने कब्जे में लिया.

खंडहर में मिला शव

बता दें, शुरुआती जांच में सामने आया है, दोनों ही शव दो-तीन दिन पुराने हैं. शव पुराने होने के कारण मौके पर ही FSL टीम को बुलाकर साक्ष्य लिए गए तो चिकित्सकों की टीम को भी मौके पर बुलाकर पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इस घटना को प्रेम-प्रसंग मानकर जहरीले पदार्थ खाकर खुदकुशी कर लेने का मान रही है.

यह भी पढ़ें:सीकर: नीमकाथाना में कुएं में मिला युवक का शव तो दूसरे ने की खुदकुशी

थानाधिकारी रोशन लाल ने बताया, आरती गुर्जर नाम की एक युवती बीते 16 अप्रैल को लापता हुई थी, जिसकी गुमशुदगी मकराना थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस को जूसरी गांव के एक खेत में दो शव मिलने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त जूसरी निवासी युवती आरती गुर्जर (18) और बनवारी मेघवाल (30) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़ में युवक ने पेड़ से लटककर की खुदकुशी

युवती के परिजनों ने बनवारी मेघवाल पर युवती को भगाकर ले जाने की शंका जताई थी. पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ मान रही है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शव को मौके पर ही मकराना राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details