नागौर.जिले के सदर थाना इलाके के खरनाल गांव के बाहर खेत में प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. बुधवार सुबह गांव के बाहर पेड़ पर दोनों के शव लटके देख सनसनी फैल गई.
जानकारी के मुताबिक दोनों के अलग-अलग जाति के होने से परिजन शादी को तैयार नहीं थे. दो दिन पहले भाकरोद गांव के एक शख्स ने खींवसर थाने में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन बुधवार को प्रेमी युगल ने पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.
बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के खरनाल गांव के रहने वाले जगदीश जाट और भाकरोद गांव की सुमन कंवर एक दूसरे से लंबे समय से प्यार करते थे. इससे दोनों के परिवार में मेल-मिलाप नहीं होने के चलते सामाजिक मनमुटाव होने से दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. करीब 2 साल पहले दोनों का प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था, दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन अलग-अलग जाति होने के परिजन शादी को तैयार नहीं थे. आखिरकार जगदीश जाट और सुमन कंवर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.