राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: समाज स्वीकार नहीं करेगा, यही सोचकर प्रेमी युगल ने कर ली आत्महत्या - suicide by hanging

सदर थाना इलाके में प्रेमी युगल ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं रोल थाने के सोमना गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही लाडनूं डेह हाईवे पर सीकर के व्यापारी की कार अनियंत्रित होकर पलटने से मौत हो गई.

नागौर सदर थाना  फांसी लगाकर खुदकुशी  खरनाल गांव  nagaur news  suicide in nagaur
प्रेमी युगल ने की खुदकुशी

By

Published : May 27, 2020, 5:31 PM IST

नागौर.जिले के सदर थाना इलाके के खरनाल गांव के बाहर खेत में प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. बुधवार सुबह गांव के बाहर पेड़ पर दोनों के शव लटके देख सनसनी फैल गई.

जानकारी के मुताबिक दोनों के अलग-अलग जाति के होने से परिजन शादी को तैयार नहीं थे. दो दिन पहले भाकरोद गांव के एक शख्स ने खींवसर थाने में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन बुधवार को प्रेमी युगल ने पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.

प्रेमी युगल ने की खुदकुशी

बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के खरनाल गांव के रहने वाले जगदीश जाट और भाकरोद गांव की सुमन कंवर एक दूसरे से लंबे समय से प्यार करते थे. इससे दोनों के परिवार में मेल-मिलाप नहीं होने के चलते सामाजिक मनमुटाव होने से दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. करीब 2 साल पहले दोनों का प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था, दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन अलग-अलग जाति होने के परिजन शादी को तैयार नहीं थे. आखिरकार जगदीश जाट और सुमन कंवर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

यह भी पढ़ेंःपुलिस ने बचाई शख्स की जान, सीएम आवास के बाहर कर रहा था खुदकुशी

सुबह ग्रामीणों ने दोनों के शव पेड़ से लटके देकर इस से सनसनी फैल गई. फॉरेंसिक टीम के साथ सदर थाना अधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने जांच शुरू कर दी है. नागौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने बताया कि सदर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राथमिक जांच में प्रेम-प्रसंग के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं रोल थाना इलाके के सोमनाथ गांव की सुमन रेगर नाम की विवाहिता ने घरेलू कलह के कारण संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर लिया, दोनों मामलों की जांच जारी है. सड़क हादसे में सीकर के व्यापारी की कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से मौत हो गई है. नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चारों शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details