नागौर.नौ नगर निकायों में आम चुनाव के तहत निकाय चुनाव आगामी दिनों में होने हैं. इसके लिए आरक्षण का वर्गीकरण के अनुसार लॉटरी निकाली गई. नागौर में इस बार नए परिसीमन से चुनाव होना है. इस बार बूथ भी अधिक बनाए जाएंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बूथ पर 850 मतदाताओं से अधिक की संख्या नहीं होगी. हालांकि अभी नगर पालिका चुनाव के लिए घोषणा नहीं हुई है.
कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में निकाली गई वार्डों की लॉटरी नगर परिषद के 60 वार्ड में से अनुसूचित जाति के कुल 8 वार्ड में से तीन वार्ड महिलाओं के लिए लॉटरी से आरक्षित किए गए हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 13 वार्ड आरक्षित किए गए थे, जिनमें से चार महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया. वहीं सामान्य वर्ग में कुल 39 वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से 13 महिलाओं के लिए लॉटरी के जरिए आरक्षित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:नगर निकाय चुनाव के लिए वार्डों की निकली लॉटरी
कुछ यूं निकाली गई वार्डों की लॉटरी...
- नगर पालिका लाडनूं के कूल 45 वार्ड में से अनुसूचित जाति के लिए कुल 5 वार्ड में से दो महिलाओं के लिए लॉटरी के जरिए आरक्षित किए गए हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 9 वार्ड आरक्षित किए गए थे, जिनमें से तीन महिलाओं के लिए लॉटरी के जरिए आरक्षित किया गया है. वहीं सामान्य वर्ग में कुल 31 वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से 10 महिलाओं के लिए लॉटरी के जरिए आरक्षित किए गए हैं.
- मुंडवा नगर पालिका के 25 वार्ड में से अनुसूचित जाति 4 वार्ड में से एक वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 5 वार्ड आरक्षित किए गए थे, जिनमें से दो महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं सामान्य वर्ग में कुल 16 वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से पांच महिलाओं के लिए लॉटरी के जरिए आरक्षित किए गए हैं.
- कुचेरा नगर पालिका के 25 वार्ड में से अनुसूचित जाति 4 वार्ड में से एक महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल पांच वार्ड आरक्षित किए गए थे, जिनमें से दो वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया. वहीं सामान्य वर्ग में कुल 16 वार्ड बनाए गए हैं. इनमें से पांच महिलाओं के लिए लॉटरी के जरिए आरक्षित किए गए हैं.
- मेडता नगर पालिका के 40 वार्ड में से अनुसूचित जाति पांच वार्ड में से दो वार्ड महिलाओ के लिए आरक्षित किए गए हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 8 वार्ड आरक्षित किए गए थे, जिनमें से तीन महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया. वहीं सामान्य वर्ग में कुल 27 वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से नौ महिलाओं के लिए लॉटरी के जरिए आरक्षित किए गए हैं.
- डेगाना नगर पालिका के 25 वार्ड में से अनुसूचित जाति 6 वार्ड में से दो महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 5 वार्ड आरक्षित किए गए थे, जिनमें से दो महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया. वहीं सामान्य वर्ग में कुल 14 वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से चार महिलाओं के लिए लॉटरी के जरिए आरक्षित किए गए हैं.
- परबतसर नगर पालिका के 25 वार्ड में से अनुसूचित जाति तीन वार्ड में से एक महिला के लिए आरक्षित किए गए हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल पांच वार्ड आरक्षित किए गए थे, जिनमें से दो वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया. वहीं सामान्य वर्ग में कुल 17 वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से 6 महिलाओं के लिए लॉटरी के जरिए आरक्षित किए गए हैं.
- कुचामन सिटी नगर पालिका के 45 वार्ड में से अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सात वार्ड में से दो महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 9 वार्ड आरक्षित किए गए थे, जिनमें से 3 महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया. वहीं सामान्य वर्ग में कुल 29 वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से 10 महिलाओं के लिए लॉटरी के जरिए आरक्षित किए गए हैं.
- नावां नगर पालिका के 25 वार्ड में से अनुसूचित जाति पांच वार्ड में से दो वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल पांच वार्ड आरक्षित किए गए थे, जिनमें से दो वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया. वहीं सामान्य वर्ग में कुल 15 वार्ड बनाए गए हैं. इनमें से पांच वार्ड महिलाओं के लिए लॉटरी के जरिए आरक्षित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:बीजेपी विधायक ने सरकार के आरक्षण सिस्टम पर उठाए सवाल
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल वार्डों में वर्गवार आरक्षण एवं महिला आरक्षण की प्रक्रिया लाॅटरी के माध्यम से निकाली गई है. नागौर के 315 वार्डों में से अनुसूचित जाति के 47, अन्य पिछड़ा वर्ग के 64 वार्ड, सामान्य वर्ग के 204 वार्डों की लॉटरी जनप्रतिनिधियों और पार्टी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हुई है. 9 नगर निकाय वार अब मतदान केन्द्रों की सख्यां को लेकर उपखण्ड अधिकारी और आयुक्त की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा.