नागौर.पूरी दुनिया के लिए खौफ का कारण बने कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग के चलते देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. सरकार के आदेश पर राज्यों, जिलों और शहरों की सीमाएं सील कर दी गई हैं. ताकि अनावश्यक आवाजाही को कम कर संक्रमण का खतरा रोका जा सके.
इस दिशा में अब गांवों के लोगों ने भी एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. गांवों में दवा का छिड़काव कर लोगों को घरों में ही रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस बीच अब कई गांवों के लोगों ने अपने गांव में आने वाले मुख्य रास्तों को बंद करना भी शुरू कर दिया है.
मुख्य सड़क से गांवों की ओर आने वाले रास्तों को बेरिकेड्स लगाकर रोका जा रहा है. ताकि अनावश्यक आवाजाही के कारण होने वाले संक्रमण के खतरे को रोका जा सके. नागौर जिले में हाईवे पर बसे हुए गांव जैसे खुनखुना और पालोट के ग्रामीणों ने इस दिशा में पहल की है.
यह भी पढ़ेंःगर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग करें और सुरक्षित प्रसव कराएं : CM गहलोत