नागौर.जिलेके बाजार में सब्जी और फल के दामों में गिरावट देखने को मिली है. लॉकडाउन की वजह से खरीददार कम ही पहुंच रहे हैं. इन दिनों प्याज और टमाटर 15 रुपये किलो तो संतरा 40 रुपये किलो बिक रहा है.
लॉकडाउन में सब्जियों और फलों के दाम गिरे दुकानदारों का कहना है कि थोक मंडी में सामानों की आवक घटी नहीं है, लेकिन बाजार में खरीददार घट गए है, इस वजह से दुकानदार परेशान हैं. वहीं दूसरी और अपनी पसंद का सामान बाजार में उपलब्ध नहीं होने की वजह से जनता भी परेशान नजर आ रही है.
लॉकडाउन की वजह से सब्जी और फलों की कीमतों में पहले काफी उछाल आया था, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए कीमतें भी घटती गई. रोजमर्रा की सब्जियों के दाम गिरने से लोगों को राहत भी मिली है.
पढ़ें:कोटा में एक साथ सामने आए 14 Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 33
25 से 30 रुपये बिकने वाला प्याज इस समय 15 से 20 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं टमाटर 15, कद्दू 10 रुपये किलो मिल रहा है. पत्तेदार सब्जियों की कीमतें कम हुई हैं, पालक, हरा धनिया, पुदीना 10 रुपये में तीन मिल रहा है.
फलों में तरबूज 20 रुपये किलो है फिर भी जिस तरह लॉकडाउन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे जनता भी सूझबूझ से खरीददारी कर रही है, जिससे खरीदारों में कमी आई है.
पढ़ें:सावधान! Corona में मदद का बहाना, साइबर ठग बना रहे लोगों को निशाना
फ्रूट विक्रेता ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी से पर्याप्त मात्रा में सब्जियां और फ्रूट आ रहे हैं. सब्जी मंडी से लाने में किसी प्रकार की दिक्कत है. लेकिन, लोडिंग टैक्सी बंद होने की वजह से उन्हें परेशानी जरूर आ रही है और अंतिम समय में होलसेल व्यापारी कम कीमतों पर सब्जियां और फ्रूट की बोली लगाकर बेच देते हैं, जिन्हें दुकानदारों को परेशान होना पड़ता है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने दर्जनों दुकानदारों के साथ नगर परिषद ने हाथ ठेले वाले को पास जारी करके दिये हैं. लॉकडाउन के दौरान गली मोहल्लों में सब्जियां, फ्रूट बेचकर अपना जीवन यापन कर सकें.