नागौर.जिले के कुचामन शहर में स्थित मेघवाल समाज के भवन में डॉ. भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी का लोकार्पण किया गया. अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास महाराज ने फीता काटकर इस लाइब्रेरी का लोकार्पण किया. इसका निर्माण स्थानीय भामाशाहों की ओर से किया गया है. कुचामन में छात्रावास में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा यहां पढ़ाई कर सकेंगे.
जानकारी के अनुसार मेघवाल समाज के भवन में इस लाइब्रेरी का निर्माण स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से करवाया गया है. आयोजकों का कहना है कि कुचामन शहर के छात्रावासों में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले मेघवाल समाज के युवा इस लाइब्रेरी का फायदा ले सकते हैं. यहां उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पुस्तकें मुहैया करवाई जाएगी.