नागौर.जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सामान्य शाखा में एलडीसी पद पर तैनात राहुल सांखला ने शनिवार को सुसाइड कर लिया था. मृतक ने नागौर रिजर्व पुलिस लाइन में बने क्वार्टर के बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की थी. सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार, नागौर सीओ मुकुल शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी अमराराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे.
एसपी कार्यालय में तैनात एलडीसी ने किया सुसाइड बताया जा रहा है कि मृतक राहुल सांखला के पिता बीकानेर पुलिस में तैनात थे और उनकी मृत्यु होने की वजह से राहुल को अनुकंपा में पुलिस में लिपिक के पद पर नियुक्ति मिली थी. बीकानेर में आरएसी कार्यालय में भर्ती होने के बाद उसे नागौर एसपी कार्यालय में सामान्य शाखा के एलडीसी पद पर नियुक्त किया गया था.
पढ़ें- नागौरः मकराना में पक्षियों के लिए लगाए जा रहे परिंडे
वहीं, कार्यालय में अधिक कार्य का लोड और लॉकडाउन होने की वजह से मृतक राहुल समय पर घर नहीं जा पा रहा था. इसी कारण राहुल मानसिक तनाव से ग्रस्त होने लगा था. कहा जा रहा है कि इसी तनाव के चलते उसने क्वार्टर के बाथरूम में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी.
मौके पर पहुंचने के बाद नागौर पुलिस की एफएसएल की टीम ने मौके पर साक्ष्य उठाए और मृतक की मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जिसका रविवार को मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.