नागौर.जिले में कुचामन ब्लॉक के पांचवा गांव के राजकीय पशु अस्पताल में शनिवार को ऑटोमैटिक ऑपरेशन टेबल का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरकार के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने की.
बता दें कि सुबह कुचामन के पास हुए सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत के बाद हुए इस कार्यक्रम को सादगी से अंजाम दिया गया. जिसके चलते यहां आए हुए अतिथियों ने साफा और माला नहीं पहनी. इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने हादसे में मरने वाले लोगों की याद में मौन रखा और श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कामकाज को देखते हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने इस मौके पर कुचामन इलाके में अपने कार्यकाल में करवाए गए कार्य गिनाए और प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकाल में करवाए गए कार्य गिनाए.