राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: राजकीय पशु चिकित्सालय में ऑपरेशन टेबल का लोकार्पण, कुचामन हादसे में मारे गए 13 लोगों को दी श्रद्धांजलि - उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी

नागौर के पांचवा गांव के राजकीय पशु चिकित्सालय में शनिवार को ऑटोमेटिक ऑपरेशन टेबल का लोकार्पण किया गया. राजस्थान सरकार के उप मुख्य सचेतक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कुचामन में हुए हादसे के चलते सादगी से कार्यक्रम हुआ. स्वागत समारोह भी नहीं रखा गया. हादसे में मृत लोगों के लिए उपस्थित सभी लोगों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

नागौर न्यूज, nagaur latest news, large Operation table inaugurated

By

Published : Nov 23, 2019, 2:38 PM IST

नागौर.जिले में कुचामन ब्लॉक के पांचवा गांव के राजकीय पशु अस्पताल में शनिवार को ऑटोमैटिक ऑपरेशन टेबल का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरकार के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने की.

बता दें कि सुबह कुचामन के पास हुए सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत के बाद हुए इस कार्यक्रम को सादगी से अंजाम दिया गया. जिसके चलते यहां आए हुए अतिथियों ने साफा और माला नहीं पहनी. इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने हादसे में मरने वाले लोगों की याद में मौन रखा और श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कामकाज को देखते हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने इस मौके पर कुचामन इलाके में अपने कार्यकाल में करवाए गए कार्य गिनाए और प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकाल में करवाए गए कार्य गिनाए.

नागौर के पांचवा अस्पताल में ऑपरेशन टेबल का लोकार्पण

कुचामन के राजकीय अस्पताल में ब्लड बैंक के मुद्दे पर उन्होंने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में एकमात्र ब्लड बैंक कुचामन में खोलने की घोषणा की गई और इसे क्रियान्वित करने की दिशा में प्रयास चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- साहित्य विषय का धर्म से कोई सीधा संबंध नहीं, फिरोज इस विषय के लिए योग्य पात्र: प्रो. अर्कनाथ

भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए महेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. जबकि कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए हैं, वे पूरा कर रही है. यही कारण है कि निकाय चुनाव में जनता ने कांग्रेस में भरोसा जताया है. इस कार्यक्रम के बाद महेंद्र चौधरी ने जन सुनवाई कर लोगों की समस्या सुनी और उनके निराकरण के भी निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details