नागौर. अजमेर की महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के बहुचर्चित घूसकांड में एसीबी ने कुचामन सिटी के निजी कॉलेज संचालक राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह कॉलेज संचालकों का एक ग्रुप बनाकर उनसे रिश्वत लेता था और संबद्धता, सीटें बढ़वाने और परीक्षा केंद्र बनवाने जैसे कामों के लिए सिफारिश करवाता था.
एसीबी का कहना है कि आरोपी राजेंद्र सिंह कॉलेज संचालकों से वसूली गई रिश्वत की रकम वीसी रामपाल सिंह के दलाल रणजीत तक पहुंचाने का काम करता था. इस मामले की जांच कर रहे एसीबी के एएसपी हिमांशु का कहना है कि राजेंद्र चौधरी एमडीएस विश्वविद्यालय में चल रहे घूसखोरी के नेटवर्क की अहम कड़ी है.
वह कॉलेज संचालकों से रिश्वत की मोटी रकम वसूलता था. यह रकम वह दलाल रणजीत तक पहुंचता था. इसके बदले कॉलेज संचालकों के विश्वविद्यालय में अटके हुए काम करवाता था.