नागौर.खींवसर विधानसभा सीट पर उप चुनाव में भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी नारायण बेनीवाल का आरोप है कि कुछ बूथों पर प्रशासन हठधर्मिता का रवैया अपना रहा है. उन्होंने जानबूझकर और टारगेट करके मतदाताओं को रोकने का आरोप भी लगाया और कहा कि जो मतदाता निजी गाड़ियों से बूथ तक पहुंच रहे हैं, उन्हें भी रास्ते में ही रोका जा रहा है.
कुचेरा में बूथ निरीक्षण के लिए पहुंचे नारायण बेनीवाल उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर तो बूथ पर लगे कर्मचारी जानबूझकर हठधर्मिता बरत रहे हैं. जिसकी शिकायत वे निर्वाचन विभाग से करेंगे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा पर निशाना साधते हुए कहा कि हरेंद्र मिर्धा अपने आपको कुचेरा का मूल निवासी बताते हैं, लेकिन वे वहां रहते नहीं हैं. उनसे ज्यादा तो हमारे परिवार ने कुचेरा में लोगों से संपर्क रखा है.
उन्होंने यह भी आरोप था कि बूथ पर लगे कुछ कर्मचारी सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं. मीडिया से बातचीत में नारायण बेनीवाल ने कहा कि कुचेरा के बूथों सहित आसपास के कई गांव में उन्होंने निरीक्षण किया है और सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. शुरुआत में धीमी गति थी, लेकिन अब मतदान जोर पकड़ने लगा है. उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है.
यह भी पढ़ें : 18 राज्यों में 2 लोकसभा और 51 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी
आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में खींवसर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल चुनाव जीते थे. बाद में हनुमान बेनीवाल आरएलपी-भाजपा गठबंधन के बाद लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए. इससे खाली हुई सीट पर उप चुनाव हो रहा है. कांग्रेस ने हरेंद्र मिर्धा को मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा-आरएलपी गठबंधन से हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल चुनावी मैदान में हैं.