नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल खींवसर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी होंगे. हनुमान बेनीवाल ने आज यह घोषणा की. इसके साथ ही उप चुनाव को लेकर एक तस्वीर भी साफ हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के साथ हुए गठबंधन के तहत अब भाजपा खींवसर सीट पर आरएलपी को समर्थन देगी.
इधर, कांग्रेस ने फिलहाल अधिकृत तौर पर अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन पार्टी हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद वरिष्ठ नेता हरेन्द्र मिर्धा ने प्रचार और जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि नारायण बेनीवाल पिछले लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वे करीब 10 साल से खींवसर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही आरएलपी के गठन के मामले में भी उनकी अहम भूमिका रही है.