नागौर. खींवसर थाने में लॉकडाउन के बीच 16 अप्रैल को दर्ज पान मसाला चोरी के एक प्रकरण को रफा-दफा करने का आरोप झेल रहे थानाधिकारी भंवरलाल को निलंबित कर दिया गया है. इसमें बताया गया है कि गंभीर आरोपों की विभागीय जांच प्रस्तावित होने के कारण एएसआई भंवरलाल को निलंबित किया जाता है.
मामले को रफा-दफा करने के आरोप में खींवसर एएसआई निलंबित विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खींवसर थाने में 16 अप्रैल को दर्ज पान मसाला चोरी के एक प्रकरण को रफा-दफा करने का मामला सामने आने के बाद एसपी डॉ. विकास पाठक ने थानाधिकारी को निलंबित किया है.
खींवसर एएसआई भंवरलाल निलंबित जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को खींवसर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसमें दुकानदार जयप्रकाश ने बताया था कि उसके गोदाम का ताला तोड़कर चोर काफी सामान ले गए. इसमें करीब 3 लाख रुपए का पान मसाला और तंबाकू उत्पाद भी शामिल है. इसके बाद 22 अप्रैल को वही दुकानदार जयप्रकाश एक हस्त लिखित प्रार्थना पत्र पेश कर बताता है कि उसके मुनीम ने पान मसाला और तंबाकू उत्पाद उसकी जानकारी के बिना ही गोदाम से दुकान में रख दिया था.
पढ़ें-सीकर: फतेहपुर की 'राम रसोई' पिछले 40 दिनों से हजारों लोगों का भर रही पेट
इसलिए 16 अप्रैल को दर्ज मुकदमा वह वापस लेना चाहता है. इस पर थानाधिकारी भंवरलाल ने बिना किसी जांच पड़ताल के पान मसाला चोरी के मामले की फाइल बंद कर दी. यह मामला जब उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो नागौर वृत्ताधिकारी मुकुल शर्मा जांच के लिए पहुंचे. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चोरी का मामला रफा-दफा करने में थानाधिकारी की भूमिका संदिग्ध है. उनकी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी डॉ. विकास पाठक ने एएसआई भंवरलाल को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है.
पढ़ें-जोधपुर में सरसों और चने की खरीद शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग की हो रही पालना
इधर, सोशल मीडिया में एक ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बहुत बदतमीजी से बात कर रहा है और भद्दी गालियां दे रहा है. आरोप यह है कि खींवसर थानाधिकारी भंवरलाल किसी चाय वाले को धमका रहा है और उसके साथ गाली-गलौज कर रहा है. इस ऑडियो क्लिप भी जांच की जा रही है.