राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल को ज्योति मिर्धा का जवाब, कहा- उनका थिएटर ही बंद करने आई - nagaur

हनुमान बेनीवाल के जुबानी जंग अभी भी लगातार जारी है. नागौर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर बेनीवाल ने मतदान के दिन भी हमला बोला. इस पर पलटवार करते हुए ज्योति मिर्धा ने बड़ा बयान दिया है.

ज्योति मिर्धा

By

Published : May 6, 2019, 7:06 PM IST

नागौर. एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने मतदान के बाद प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा पर तंज कसते हुए कहा आज 'बाई चाली सासरिए पार्ट-2' फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी, जो 23 मई को रिलीज होगी.

बेनीवाल को ज्योति मिर्धा का जवाब
इस पर ज्योति मिर्धा ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझ पर फिल्म बनाने वालों का थिएटर ही मतदान के बाद बंद हो जाएगा. दोनों प्रत्याशियों में सभाओं से लेकर मतदान तक शब्दों का बाण देखने को मिला है.एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने सोमवार सुबह अपने पैतृक गांव में मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से रूबरू होते हुए कहा कि ज्योति मिर्धा का नागौर में पीहर है, जिसकी विदाई फिल्म 'बाई चाली सासरिए पार्ट-2' मतदान के बाद पूरी हो जाएगी. 23 मई को मतगणना के बाद पूरी तरह नागौर से विदाई तय है. हनुमान बेनीवाल के बयान पर मिर्धा कॉलेज में मीडिया से बातचीत करते हुए दिया कि मेरे ऊपर फिल्म बनाने वालों का तो थिएटर ही बंद हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details