नागौर. जिले में मंगलवार को संयुक्त निदेशक डॉ. इंद्रजीत सिंह ने जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, ओजस सॉफटवेयर, आयुष्मान भारत के तहत हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर डवलपमेंट वर्क की समीक्षा की. उन्होंने जननी सुरक्षा योजना और राजश्री योजना में बकाया भुगतान के प्रकरणों का समयबद्ध तरीक से निस्तारण करने के निर्देश दिए.
साथ ही नियमित टीकाकरण, सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान, परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक अहमद और अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीशराम चौधरी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करने की बात कही.
संयुक्त निदेशक ने आगामी एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण किए जाने को लेकर की गई पूर्व तैयारी की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डॉ. इंद्रजीत सिंह ने कोरोना की रोकथाम के साथ-साथ मौसमी बीमारियों डेंगू और मलेरिया की रोकथाम, जांच और उपचार संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण रखने और सरकारी चिकित्सा संस्थानों में इसे लेकर आवष्यक उपचार व्यवस्थाओं का समय-समय पर जायजा लेने के निर्देश दिए.