नागौर. जिले का सबसे बड़ा अस्पताल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल को कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल बनाए जाने के बाद अब नागौर जिले के पुराने अस्पताल को मेडिकल आउटडोर सेवाओं के लिए शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही ओपीडी में रैफर मरीजों का भी चेकअप होगा. वहीं नागौर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए पुराने अस्पताल सेठ रामदेव वल्लभ पित्ती राजकीय चिकित्सालय भवन को एक बार फिर मेडिकल आउटडोर व्यवस्था के लिए सुचारू रूप से शुरू कर दिया है.
इसको लेकर चिकित्सा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां पूरी करते हुए सुचारू रूप से ओपीडी को संचालित कर दिया है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के निर्देशानुसार नागौर जिले के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल को कोरोना (कोविड 19) डेडिकेटड बनाए जाने के बाद नागौर शहर वासियों के साथ आसपास के ग्रामीण लोगों के लिए मेडिकल आउटडोर की सुविधा के लिए पुराने अस्पताल को ओपीडी बनाए गया.
पढ़ेंःनागौर: 16 चेक प्वाइंट पर पुलिस जवानों को मिलेगा कोरोना कवच