नागौर. लंबे समय से थानाधिकारी की राह देख रहे नागौर जिले के तीन थानों को आखिरकार पुलिस निरीक्षक के रूप में थानाधिकारी मिल गए हैं. दूसरे जिलों से नागौर जिले ने स्थानांतरित होकर आए तीन पुलिस निरीक्षकों को एसपी श्वेता धनकड़ ने थानाशिकारी के रूप में पोस्टिंग दी है.
एसपी श्वेता धनकड़ की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जितेंद्र सिंह को नागौर कोतवाली थानाधिकारी लगाया गया है. जबकि नरपत सिंह को मेड़ता सिटी और रोशनलाल को मकराना थानाधिकारी के रूप में पोस्टिंग दी गई है. बता दें कि मकराना और मेड़ता सिटी थाने के साथ ही नागौर कोतवाली में बीते कई दिन से थानाधिकारी का पद रिक्त था.
मकराना थानाधिकारी जितेंद्र चारण को आईजी हवासिंह घुमरिया ने निलंबित कर दिया था.
पढ़ेंःअजमेरः नवजात बच्ची के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम, अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप
इसके बाद से ही मकराना थानाधिकारी का पद रिक्त था वहां एएसआई महेंद्र सिंह को थानाधिकारी का चार्ज दिया हुआ था. इसी तरह पिछले दिनों मेड़ता सिटी थाने में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरे स्टाफ को ही बदल दिया गया था. वहां भी थानाधिकारी का पद रिक्त चल रहा था.
नागौर कोतवाली में भी थानाधिकारी का पद कई दिन से खाली था. यहां थानाधिकारी लगे रामनारायण भंवरिया को अजमेर के लिए कार्यमुक्त करने के बाद से यहां भी थानाधिकारी का चार्ज सेकंड ऑफिसर को दिया हुआ था. गौरतलब है कि पिछले दिनों दूसरे जिलों से तबादला होकर पुलिस निरीक्षक नागौर आए थे. उनमें से तीन पुलिस निरीक्षकों को बतौर थानाधिकारी पोस्टिंग दी गई है.