नागौर.जिले के किसान परिवार में जन्मे आईपीएस ओमप्रकाश जाट ने अपनी ट्रेनिंग से जुड़े अनुभव जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साझा किए तो पीएम भी उनकी प्रतिभा से प्रभावित हुए.
आईपीएस और पीएम के बीच हुई बातचीत का वीडियो हुआ शेयर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ओमप्रकाश जाट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें आईपीएस ओमप्रकाश जाट ने अपने पारिवारिक पृष्ठभूमि और आईपीएस की ट्रेनिंग से जुड़ी जानकारी साझा की है.
इस संवाद में आईपीएस जाट ने कहा कि उन्होंने सीखा कि फोर्स का नेतृत्व कैसे करना है. प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि उन्होंने गुजरात के बारे में अपने साथी अधिकारियों से जानकारी ली या नहीं. इस पर आईपीएस ओमप्रकाश ने कहा कि अपने बैच के साथी अधिकारियों के साथ ही गुजरात में रह रहे दोस्तों की मदद से भी उन्होंने गुजरात को काफी गहराई से समझा है.
उन्होंने बताया कि उनकी फील्ड ट्रेनिंग कोरोना काल में वलसाड औद्योगिक क्षेत्र में हुई है. जहां प्रवासी मजदूरों की संख्या काफी ज्यादा है. हमने सीखा कि खाकी वर्दी के पीछे जो संवेदनशील व्यक्ति है वो कैसे आम आदमी की मदद कर सकता है. प्रधानमंत्री मोदी और आईपीएस ओमप्रकाश के बीच हुए इस संवाद को प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. जिसे नागौर में काफी पसंद किया जा रहा है.
पढ़ें-नागौरः मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट में होने वाली सुनवाई टली
बता दें कि नागौर जिले के कलरू गांव के मूल निवासी ओमप्रकाश जाट 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनका दीक्षांत समारोह शुक्रवार को हुआ था. जिसमें पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आईपीएस से बात की थी. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले ओमप्रकाश जाट को गुजरात कैडर आवंटित हुआ है और उनकी फील्ड ट्रेनिंग वलसाड़ में हुई है.