नागौर. जिले में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान नई गाइडलाइन में जारी दिशा निर्देशों के तहत जिला प्रशासन ने अधिक सख्ती बरतते हुए लापरवाही करने वालों और बिना किसी कारण घूमते पाए गए लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए डेगाना, मकराना, मेड़ता, डीडवाना, कुचामन, जायल, नावां, परबतसर सहित अन्य स्थानों पर महामारी रेड अलर्ट - जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान मंगलवार को नए प्रोटोकॉल के तहत 113 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया.
उप पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि नागौर में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान अबतक पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई कर बेवजह बाहर घूमने वालों को पकड़ा जा रहा हैं और पूछने पर कोई ठोस कारण ना मिलने पर उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन भी किया जा रहा हैं.
जिले में विभिन्न क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के अंतर्गत मंगलवार को वृत नागौर में 62, वृत मूडण्वा 12, वृत जायल में 02, वृत मेड़तासिटी में 09, वृत डेगाना में 16, वृत डीडवाना में 12, सहित कुल 113 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया. इन लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही संस्था से छोड़ा जाएगा.
पढ़ें-Rajasthan corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16080 नए मामले, 169 मरीजों की मौत, आज रिकवर हुए 13198
इस दौरान पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क नहीं लगाने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए और जुर्माना लगाकर वसूली की गई. पुलिस उप अधीक्षक ने जानकारी दी कि 11 मई को जिले में बिना मास्क पाये जाने पर 33 लोगों पर कार्यवाही करके 16500 रूपयें का जुर्माना लगाया. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 913 कार्यवाही कर कुल 86800 रुपए का जुर्माना वसूला गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 287 चालान काटकर 38400 रुपए का जुर्माना लगाया और 40 वाहन जब्त किए गए.