नागौर. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच लॉकडाउन के चलते पुलिकर्मी करीब 40 दिन से लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. इनमें से कई तो जरूरी होने पर भी अपने घर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में इनका हौसला बढ़ाने और ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए एसपी डॉ. विकास पाठक ने पुलिसकर्मियों की संपर्क सभा की. आमतौर पर संपर्क सभा पुलिस लाइन में होती है. लेकिन पहली बार संपर्क सभा शहर के बीचो-बीच गांधी चौक में हुई.
सभा को संबोधित करते हुए एसपी पाठक ने कहा कि पुलिस की नौकरी करते हुए इतने विकट हालात में हम में से किसी ने भी इतने विकट समय में ड्यूटी नहीं की है. फिर भी नागौर के जवान लगन और जज्बे के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने जवानों से कहा कि यह कठिन दौर बीत जाएगा, लेकिन इसकी कहानियां आने वाले समय में सुनाई जाएंगी. उन्होंने ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं और उनके निराकरण को लेकर जवानों से सुझाव भी मांगें.