नागौर.जिले भर में बीते दो दिन से लगातार मौसम में बदलाव का दौर जारी है. एक तरफ जहां नागौर शहर सहित आसपास के इलाकों में तेज धूप और लू चल रही है. वहीं, कई इलाकों में बारिश और रेतीली आंधी चल रही है. मकराना, डीडवाना और मेड़ता सिटी में करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, नागौर के ग्रामीण इलाकों में धूलभरी आंधी का दौर जारी है. कई ग्रामीण इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश होने से पेड़ गिरने और टीनशेड उड़ने की भी जानकारी है.
मूसलाधार बारिश और तेज हवा के कारण लाडनूं इलाके में छोटा आजवा और सिंघाना गांव के बीच कई बड़े पेड़ टूटकर गिर गए. तेज हवा में कच्चे घरों और बाड़ों में लगे टीनशेड उड़ गए और खेतों की बाड़ भी टूट गई. वहीं डीडवाना शहर में पाटन रोड पर एक बड़ा पेड़ बिजली लाइन पर गिरने से पाटन रोड और आसपास की कई कॉलोनियों में रातभर बिजली गुल रही. गुरुवार दिन में लाइन दुरुस्त करने के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई. इसके अलावा मकराना, मेड़ता सिटी, बरड़वा, दीनदारपुरा, बेमोठ और खारिया आदि गांवों में भी मूसलाधार बारिश हुई है.