राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर : कुचामन सिटी में कृषि भूमि पर बने इंस्टीट्यूट्स पर गिरेगी गाज, पांच सदस्यों की कमेटी करेगी सर्वे - Institutes, Coaching Institute and Defense Academy

नागौर में स्थित कुचामन सिटी शिक्षा नगरी के रूप में उभर रही है. यहां कई इंस्टीट्यूट्स, कोचिंग संस्थान और डिफेंस एकेडमी कृषि भूमि पर ही बने हुए हैं. यानि भवन बनाने से पहले भू-उपयोग परिवर्तन नहीं करवाया गया. ऐसे भवनों पर प्रशासन ने अब नजरें टेढ़ी कर ली हैं. पांच सदस्यों की एक कमेटी ऐसे भवनों का एक महीने में सर्वे कर रिपोर्ट देगी. इसके बाद कार्रवाई शुरू होगी.

कुचामन सिटी में कृषि भूमि पर बने इंस्टीट्यूट्स पर गिरेगी गाज

By

Published : Jul 15, 2019, 8:33 PM IST

नागौर.शिक्षा नगरी कुचामन में बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाए कृषि भूमि पर बने इंस्टीट्यूट्स पर अब प्रशासन ने कमर कस ली है. पांच सदस्यों की एक कमेटी एक महीने में ऐसे इंस्टीट्यूट्स का सर्वे करेगी, जिनके भवन कृषि भूमि पर बने हैं. इस कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इन पर कार्रवाई शुरू होगी. बिना स्वीकृति बने इन शिक्षण संस्थाओं, कोचिंग सेंटरों और डिफेंस एकेडमी के भवनों में फायर सेफ्टी सहित अन्य सुरक्षा मानकों की जांच भी यह कमेटी करेगी.

कुचामन सिटी में कृषि भूमि पर बने इंस्टीट्यूट्स पर गिरेगी गाज

जिला प्रशासन के अनुसार, कुचामन और आसपास के गांवों में बने ज्यादातर इंस्टीट्यूट्स ने बिना स्थानीय निकाय की स्वीकृति के और बिना भू-रूपांतरण कृषि भूमि पर ही बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी कर ली हैं. इससे सरकार को राजस्व का नुकसान तो हो रहा ही है. साथ ही कई जगह सुरक्षा मानकों की भी पालना नहीं की गई है. इससे इनमें पढ़ने वाले बच्चों को भी खतरा है.

शिक्षण संस्थाओं, कोचिंग संस्थाओं और डिफेंस एकेडमी की जांच के लिए कुचामन एसडीएम, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, तहसीलदार, कलेक्ट्रेट के सहायक राजस्व अधिकारी और कुचामन तहसील के सहायक प्रशासनिक अधिकारी की एक कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी हर इंस्टीट्यूट में मौके पर जाकर जांच करेगी और निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट बनाकर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details