राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बंजारा बस्ती हटाने का मामलाः एसडीएम पर SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज...सांसद बेनीवाल ने की गिरफ्तारी की मांग - Nagaur Banjara Samaj News

नागौर के ताऊसर में अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 2 विधायकों से दुर्व्यवहार करने के मामले में नागौर एसडीएम के खिलाफ शनिवार को कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई. वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद अब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसडीएम की गिरफ्तारी की मांग की है.

नागौर एसडीएम पर एफआईआर दर्ज, FIR lodged on SDM Nagaur

By

Published : Oct 5, 2019, 8:11 PM IST

नागौर. जिले के ताऊसर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पुखराज गर्ग और इंदिरा बावरी के साथ हुए 35 दिन पहले नागौर उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान के खिलाफ शनिवार को नागौर के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.

नागौर एसडीएम पर FIR दर्ज

जानकारी के अनुसार यह मामला 25 अगस्त को नागौर के ताऊसर ग्राम पंचायत की गोचर भूमि पर बसे बंजारा बस्ती को हटाने के दौरान हुआ था. वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक पुखराज गर्ग और इंदिरा बावरी उस दौरान वहां मौजूद थे. वहीं, अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम ने वहां मौजूद दोनों विधायकों को जातिसूचक शब्द कहा, साथ ही एसडीएम पर यह भी आरोप है कि उसने पुलिस को इशारा करके वहां उपस्थित लोगों के उपर लाठीचार्ज करने को कहा. जिसके कारण नागौर जिले के एसडीएम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के कारण सरकार ने अपने एससी-एसटी वोट बैंक को देखते हुए एफआईआर दर्ज की है. बेनीवाल ने कहा कि वह एसडीएम दीपांशु सागवान की गिरफ्तारी को लेकर धरने प्रदर्शन भी करेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के दोनों विधायकों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले एसडीएम को सलाखों के पीछे डालने के लिए वह लड़ाई लड़ेंगे.

पढे़ं- अयोध्या केस में 17 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी करें सभी पक्ष : CJI

गौरतलब है कि ताऊसर के बंजारा समाज ने गोचर भूमि पर से अतिक्रमण को हटाने को हाईकोर्ट जोधपुर के आदेश पर जिला कलेक्टर और एसडीएम को अवमानना के नोटिस जारी होने के बाद अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई में काफी विवाद हुआ था. वहीं, इस विवाद में जेसीबी चालक फारूक की मौत हो गई थी, साथ ही बंजारा समाज के 10 से अधिक लोग अपने घर से बेदखल हो गए. उधर, मामले को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल और बंजारा समाज के लोगों ने प्रदर्शन भी किया था. हालांकि, राजस्व मंत्री के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details