नागौर. अजमेर रेंज आईजी एस सेंगाथिर सोमवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए. दरअसल, नागौर जिले के डीडवाना दौरे से पहले मौलासर के पास स्कूल बस को बचाने के प्रयास में अचानक उनकी गाड़ी पलट गई. हादसे में आईजी की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
आईजी एस सेंगाथिर की गाड़ी पलटी इस दौरान हादसे में उन्हें और उनके गार्ड को मामूली चोटें आई हैं. हादसे के बाद दोनों को तुरंत कुचामन के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही नागौर एसपी श्वेता धनखड़, एएसपी संजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे. इसके बाद वो अजमेर के लिए रवाना हो गए.
पढ़ें-महिलाओं को खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया, दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि डीडवाना में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दौरे के लिए अजमेर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर डीडवाना जा रहे थे. इसी दौरान मौलासर के पास अचानक सामने से आई एक स्कूल बस को बचाने के चलते आईजी की गाड़ी का चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी पलट गई.
इस दौरान गाड़ी में आईजी सेंगाथिर भी मौजूद थे, जिन्हें मामूली चोटें आई और उनके चालक को भी हल्की चोट आई है. हादसे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौलासर पुलिस ने तुरंत आईजी को कुचामन के अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. बाद में घटनास्थल से पुलिस के जवानों ने आईजी की गाड़ी को सड़क के किनारे से हटवाया.