नागौर. कोरोना महामारी काल में फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में ड्यूटी पर पुलिस जवान हाईवे पर तैनात है, उनकी हौसला अफजाई के लिए आज अजमेर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर नागौर जिले के थांवला मेड़ता कूचेरा, नागौर कोतवाली और सदर थाने में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे और वहां तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ का उनकी हौसला अफजाई की. अजमेर नागौर हाईवे पर तैनात पुलिस होमगार्ड पुलिस मित्र से मुलाकत की और गर्मी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
अजमेर रेंज के आईजी एस सेंगाथिर ने पुलिस कर्मियों से परिवारजन के स्वास्थ्य का ध्यान रखने, मास्क और सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी की पालना करे. स्वास्थ्य संबंधी आ रही कठिनाइयों से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाए. साथ ही उपलब्ध करवाए गए स्वास्थ्य किट का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन से भी सहायता प्राप्त की जा सकती है. होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में उपचार कराए. जवान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. ऑक्सीजन लेवल भी लगातार चेक करते रहे.