राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर के तीन युवाओं ने IAS EXAM किया पास... हनुमान बेनीवाल ने दी बधाई

नागौर के तीन युवाओं के IAS EXAM में चयन होने पर विधायक हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश दिया.

By

Published : Apr 6, 2019, 3:11 PM IST

हनुमान बेनीवाल ने दी बधाई

नागौर. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 के नतीजों की घोषणा कर दी है. सिविल सेवा परीक्षा 2018 के रिजल्ट में होनहार टॉप 10 रैंकिंग पाने वालों में से 4 राजस्थान के बेटे है.

वहीं दूसरी तरफ सिविल सेवा परीक्षा में नागौर जिले से तीन युवाओं का यचन हुआ हैं. इनमें खींवसर तहसील के ईशरनावड़ा निवासी गिरधर बेनीवाल, डीडवाना के सुदरासन निवासी रामनिवास बुगालिया और मकराना निवासी राजेंद्र डूडी का नाम शामिल है. खास बात यह है कि राजेंद्र डूडी की पत्नी वर्तमान में सरपंच है.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक, खींवसर के विधायक और नागौर लोकसभा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने होनहारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन पर बधाई दी है.
विधायक हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई संदेश दते देते हुए कहा कि खींवसर विधानसभा के ईशरनावडा निवासी छोटे भाई गिरधर बेनीवाल को भारतीय प्रशासनिक सेवा में 61वीं रैंक हासिल करने पर बधाई. यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है. साथ ही देश में प्रथम स्थान हासिल करने वाले राज्य के कनिष्क कटारिया सहित जिले और प्रदेश के सभी होनहारों को भी बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सफल होकर यह मकाम हासिल किया.

खींवसर तहसील के गिरधर बेनीवाल
आपको बता दें कि गिरधर बेनीवाल जो की खींवसर तहसील के ईशरनावड़ा गांव के रहने वाले है. उन्होंने 61वीं रैंक हासिल की है. इससे पहले गिरधर बेनीवाल का 2016 में आरएएस में चयन हुआ था. गिरधर बेनीवाल की शुरूआती पढ़ाई गांव के ही स्कूल में हुई थी.

एसडीएम पद पर कार्यरत हैं रामनिवास बुगालिया
वहीं रामनिवास बुगालिया जो की डीडवाना के सुदरासन गांव के रहने वाले है. उन्होंने159वीं रैंक हासिल की है. बुगालिया वर्तमान में चूरू जिले के तारानगर में एसडीएम पद पर कार्यरत है.

राजेंद्र डूडी ने छठे प्रयास में सफलता की हासिल
साथ ही राजेंद्र डूडी मकराना के रहने वाले है. डूडी ने सिविल सेवा परीक्षा में 590वीं रैंक हासिल की है. वर्तमान में चैन्नई में कस्टम अधिकारी के पद पर तैनात राजेंद्र डूडी ने आईआईटी खडगपुर से बी टेक करने के बाद सिविल सेवा की तैयारी शुरू की. उन्होंने छठे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है. राजेंद्र की पत्नी श्रवणी देवी वर्तमान में राणीगांव ग्राम पंचायत की सरपंच है.

इन युवाओं ने किया टॉप
जयपुर के कनिष्क कटारिया ने आईएएस एग्जाम में टॉप किया है. वहीं शहर के ही अक्षत जैन को दूसरी रैंक मिली है. अजमेर के किशनगढ़ के श्रेयांस कूमट चौथे और सीकर के नीमकाथाना के शुभम गुप्ता छठे स्थान पर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details