राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन में देश का रोल मॉडल बनी नागौर की खुड़ी कलां पंचायत, एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं, PM मोदी ने दी बधाई - खुड़ी कलां ग्राम पंचायत में वैक्सीनेशन

नागौर के खुड़ी कलां ग्राम पंचायत में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो गया है. इसलिए यह गांव वैक्सीनेशन के मामले में पूरे देश में रोल मॉडल बना है. शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए गांव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.

Nagaur news, hundred percent vaccination, PM Modi
नागौर के खुड़ी कलां ग्राम पंचायत में 60+ का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन

By

Published : May 24, 2021, 11:59 PM IST

Updated : May 25, 2021, 7:21 AM IST

नागौर.ग्राम पंचायत खुड़ी कलां में 1 मई 2021 तक 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 100 प्रतिशत टीकाकरण हो गया है. साथ ही यहां दूसरे गांव के भी 109 लोगों का टीकाकरण किया गया है. इस लिए यह गांव वैक्सीनेशन के मामले में पूरे देश में रोल मॉडल बना है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां की पीएचसी की प्रशंसा की है और पीएचसी के कार्मिकों काे बधाई दी है.

पढ़ेंःEXCLUSIVE : ये तीसरी लहर नहीं तो क्या ? 2 महीने में जयपुर में 13000 से ज्यादा बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

लोगों में जागरूकता के चलते यहां अब तक कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. डेगाना बीसीएमओ डॉ. रामकिशोर सारण और यहां के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयपाल मण्डा ने बेहतर मॉनिटरिंग की. इसलिए गांव ने यह गौरव हासिल किया है. वहीं इस गौरव को पाने के लिए यहां के स्टाफ मेल नर्स गजेंद्र परिहार, एलएचवी सुषमा समुऐल, एएनएम अंजुम, नर्स उर्मिला चौधरी, एएनएम सुमन, मेल नर्स राधेश्याम मुण्डेल, नर्स सुशीला, मेलनर्स गंगदेव, सीओ श्रवणराम कस्वां, मेल नर्स ओमप्रकाश गुजराती, एलटी मनीष आदि का भी पूरा योगदान रहा.

मण्डा ने बताया कि खुड़ी कलां की नवीनतम मतदाता सूची के अनुसार 2532 व्यक्ति हैं. 12 मई तक 2641 लोगों का टीकाकरण किया गया है. अतिरिक्त 109 व्यक्ति आसपास के गांवों से आकर टीकाकरण करवाकर गए है. इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने स्टाफ का आभार जताया है.

Last Updated : May 25, 2021, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details