नागौर.पूरे देशभर में NRC और CAA को लेकर उग्र प्रदर्शन देखा जा रहा है. वहीं नागौर के मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध का नया तरीका अपनाया है. रविवार को जिले में मुस्लिम तेलियान समाज की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में बैनर लगाकर इस बिल का विरोध जताया.
दरअसल, समाज में फिजूलखर्ची को रोकने के उद्देश्य से नागौर की मुस्लिम तेलियान समाज की ओर से दूसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. इस विवाह सम्मेलन में मुस्लिम तेलियान समाज के 16 जोड़े हमसफर बने. मौलाना और काजियों की मौजूदगी में निकाह की रस्म को अदा कराया गया. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए नागौर, जोधपुर, नोखा, बीकानेर सहित कई जगहों से मुस्लिम तेलियान समाज के लोग शिरकत करने पहुंचे.