नागौर. राजस्थान में पंचायत राज चुनाव के शेष चरण समयबद्ध हो, ऐसा प्रयास राजस्थान सरकार कर रही है. हालांकि, मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस बारे में फैसला आएगा और शेष जगहों पर अटकी हुई पंचायतों के चुनाव भी जल्द संपन्न होंगे. यह कहना है राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का जो कि आज नागौर दौरे पर है. मंत्री भंवर सिंह भाटी के नागौर पहुंचने पर यहां सर्किट हाउस में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की और मंत्री का स्वागत किया.
इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट में नई गठित पंचायतों के चुनाव पर रोक लगाई गई थी. इसके बाद राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर की और सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जोधपुर के निर्णय 13 दिसंबर 2019 के क्रियान्वयन को आगामी आदेश तक के लिए फैसले पर स्टे दिया था.