राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: प्रशासन ने ली राहत की सांस, 7 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव - covid 19 news

नागौर में कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां कोरोना संक्रमित 7 लोगों की कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

nagore news, राजस्थान की खबर
7 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : Apr 28, 2020, 1:09 AM IST

Updated : May 24, 2020, 12:41 PM IST

नागौर. कोरोना के खौफ के बीच नागौर जिले से सोमवार को राहत की खबर आई है. नागौर जिला प्रशासन ने हाई लेवल बैठक नागौर जिला कलेक्टर सभागार कक्ष में आयोजित करके हॉटस्पॉट बासनी के लिए विशेष रणनीति तैयार की है. बता दें कि बासनी कस्बे से कोरोना संक्रमित 7 लोग जो कोरोना पॉजिटिक थे रिपोर्ट उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत की खबर है.

बासनी को लेकर हाई लेवल बैठक

नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में नागौर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सोमवार को बासनी गांव में माहे रमजान को देखते हुए अब सैम्पलिंग का कार्य रात में किया जाएगा. बता दें कि बासनी कस्बे ने 97% अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाली आबादी क्षेत्र है. बासनी कस्बे से कोरोना वायरस संक्रमित 7 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है. नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि नागौर जिला मुख्यालय के बासनी कस्बे में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नागौर जिला कलेक्टर सभागार कक्ष में हाई लेवल बैठक का आयोजन किया गया.

इस बैठक में आगामी दिनों में कोरोना संक्रमण को खत्म करने की रणनीति बनाई गई. अब बासनी ग्राम पंचायत में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 102 तक पहुंच चुकी है. जबकि जिले के कुल मरीजों की संख्या 113 हो चुकी है. बासनी में कार्यरत एएनएम और महिला कांस्टेबल भी पॉजिटिव की सूची में शामिल है.

नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल नागौर से अब तक 1 हजार 241, राजकीय लाडनूं अस्पताल से 325, बांगड़ अस्पताल डीड़वाना से 200 कुचामन अस्पताल से 532 सैंपल भेजे गए थे. नागौर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 1 हजार 786 लोगों की रिपोर्ट में से अब तक 1 हजार 674 निगेटिव आने पर एहतियात के तौर पर इन सभी को 14 दिनों के लिए चिकित्सा विभाग की निगरानी में रखते हुए क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

पढ़ें-सोच को सलाम: जिस स्कूल में क्वॉरेंटाइन थे युवक, रंगाई-पुताई कर वहां की तस्वीर बदल दी

2 हजार 463 आई एल आई के मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं. नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल नागौर, लाडनूं, डीडवाना, कुचामन के राजकीय अस्पतालों में आई एल आई के मरीजों के सैंपल लेने का काम जारी है. 677 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. जहां कोरोना वायरस मिले वहां चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर लोगों को चिन्हित करके सैंपलिंग करवाने का काम जारी है.

नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने जानकारी देते हैं बताया कि कोरोना से संक्रमित होने की हॉटस्पॉट बासनी में माहे रमजान मुबारक के मौके पर दिन मे रोजेदारों को देखते हुए अब चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से रात में नए आई एल आई मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे.

नागौर जिले का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बासनी में मंगलवार को चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों के साथ जिला प्रशासन की हाई लेवल बैठक बासनी में आयोजित करके सैंपलिंग का कार्य रात में जीरो मोबिलिटी जोन में शुरू किया जाएगा.

Last Updated : May 24, 2020, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details