नागौर.जिले से गुजर रहे किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां डंपर और ट्रेलर में भिषण भिड़ंत हो गई. जिसके बाद डंपर और ट्रेलर में आग लग गई. आग लगने ले चार लोग जिंदा ही जल गए, जिसमें से दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं दो लोगों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया.
हादसे की जानकारी मिलने पर लाडनूं थानाधिकारी के साथ ही डीडवाना सीओ गणेशराम और एएसपी संजय गुप्ता मौके पर पहुंचे. दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. पुलिस के अनुसार, बाकलिया गांव के पास बुधवार सुबह डंपर और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और तेज लपटें उठने लगी.
इस हादसे में ट्रेलर और डंपर सवार चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई. हादसे के बाद हाइवे पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.