नागौर. हरियाली अमावस्या का पर्व गुरुवार को जिले में उत्साह के साथ मनाया गया. शहर के नगरसेठ बंशीवाला मंदिर में भगवान बंशीवाला का फल, सब्जियों और फूलों से आकर्षक शृंगार किया गया.
पढ़ें:हमारी पार्टी में बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया...बसपा विधायक तो यही कह रहे हैं
इस मौके पर भगवान को पोशाक भी हरे रंग की पहनाई गई. पुजारी सीताराम ने बताया कि हरियाली अमावस्या के मौके पर सभी मौसमी फल और सब्जियों से भगवान की झांकी सजाई गई है. आरती के बाद रात्रि 10:30 बजे तक भजन संध्या होगी. जिसमें शहर के कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे.
नगरसेठ बंशीवाला की फलों-सब्जियों से सजाई गई झांकी इसके बाद शयन आरती होगी और भगवान को दूध का भोग लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सावन के महीने में कई पर्व और त्योहार भी मनाए जाएंगे. इसी तरह बिदियाद के पास मोरेड़ डूंगरी स्थित सुखराम बाबा के आश्रम में हरियाली अमावस्या के मौके पर सालाना मेला भरा. जिसमें आसपास के गांवों और शहरों से आए भक्तों ने आनंद उठाया.