नागौर. खींवसर विधानसभा सीट पर जनता ने किसे जनादेश दिया है, यह अब से कुछ ही देर में साफ हो जाएगा. उप चुनाव की मतगणना राजकीय मिर्धा कॉलेज में सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है. पहले-दूसरे-तीसरे रांउड की गणना हो चुकी है. इसमें कांग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा आगे रहे. वहीं सातवें राउंड में RLP के नारायण बेनीवाल 2191 मतों से आगे हो गए.
दोपहर 2 से 3 बजे के करीब मतों की गणना पूरी होने की उम्मीद है. हालांकि, परिणाम शाम 5 बजे जारी किए जाने की बात सामने आ रही है. खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से हरेंद्र मिर्धा मैदान में हैं. जबकि भाजपा-रालोपा गठबंधन से नारायण बेनीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. जो कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई हैं.