नागौर. सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को ट्वीट कर मनरेगा का समय बदलने की मांग रखी है. इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा में जिम्मेदारों द्वारा मनमर्जी और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए और इन पर प्रभावी अंकुश लगाने की मांग भी ट्वीट के माध्यम से उपमुख्यमंत्री पायलट से की है.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को 2 ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मनरेगा में भीषण गर्मी को देखते हुए कार्य का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक करने की मांग प्रदेशभर से आई है. सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए समय मे बदलाव करके 11 बजे तक किया जाए. इसके बाद सांसद बेनीवाल ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को एक और ट्वीट किया. इसमें लिखा कि मनरेगा में विभिन्न जगह मनमानी और भ्रष्टाचार की वजह से मजदूरों को 100 रुपए से कम दैनिक मजदूरी दी जा रही है. कई जगह से जिम्मेदारों द्वारा मजदूरों से मासिक बंधी लेकर उनके दैनिक भुगतान की राशि तय की जाती है. इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान लिया जाए.