नागौर.कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच खबर कवरेज करने वाले मीडियाकर्मियों को सरकार की ओर से 50 लाख रुपए का बीमा करवाने की मांग नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाई है.
शनिवार को सांसद बेनीवाल ने ट्वीट कर यह मांग उठाई है. इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोरोना महामारी के बीच ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर सरकार ने आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए 50 लाख के बीमा की घोषणा की है. इसमें मीडियाकर्मियों को भी शामिल किया जाए.