राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से की अपील, कहा- मीडियाकर्मियों का भी हो 50 लाख रुपये का बीमा

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि कोरोना महामारी के संक्रमण के खतरे के बीच खबर कवरेज करने वाले पत्रकारों का भी 50 लाख रुपए का बीमा सरकार करवाए. उन्होंने आज ट्वीट कर यह मांग उठाई है.

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">श्री <a href="https://twitter.com/ashokgehlot51?ref_src=twsrc%5Etfw">@ashokgehlot51</a> जी केंद्र की पहल के बाद आपने कोरोना-महाप्रकोप में ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाने पर स्वास्थ्य सहित यह विभागों के कार्मिको को 50 लाख रुपये का बीमा प्रदान की घोषणा की जो अच्छा निर्णय है, इसमें महामारी में खबर कवर करने वाले मीडिया के लोगो को भी सम्मिलित किया जाए</p>&mdash; HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) <a href="https://twitter.com/hanumanbeniwal/status/1248966028459008002?ref_src=twsrc%5Etfw">April 11, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की सीएम से मांग

By

Published : Apr 11, 2020, 11:06 PM IST

नागौर.कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच खबर कवरेज करने वाले मीडियाकर्मियों को सरकार की ओर से 50 लाख रुपए का बीमा करवाने की मांग नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाई है.

शनिवार को सांसद बेनीवाल ने ट्वीट कर यह मांग उठाई है. इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोरोना महामारी के बीच ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर सरकार ने आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों के लिए 50 लाख के बीमा की घोषणा की है. इसमें मीडियाकर्मियों को भी शामिल किया जाए.

पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन में घर बैठे ड्रोन कैमरे से देखें लेकसिटी का एरियल व्यू...

बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की थी कि कोरोना महामारी के बीच आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को सरकार की ओर से 50 लाख रुपए के बीमा की सुविधा दी जाएगी. अब बेनीवाल ने इस सूची में मीडिया से जुड़े लोगों को भी शामिल करने की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details