नागौर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की है. उन्होंने दिल्ली में मंत्री स्मृति ईरानी के आवास पर उनसे मुलाकात कर नागौर में भारतीय कपास निगम की शाखा शुरू करवाने की मांग रखी. इसके साथ ही नागौर जिले में लाडनूं और डीडवाना सहित अन्य स्थानों पर समर्थन मूल्य पर कपास की खरीद शुरू करवाने की भी मांग रखी.
नागौर सांसद बेनीवाल ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्होंने मंत्री स्मृति ईरानी से नागौर में सूती वस्त्र उद्योग की स्थापना को लेकर भी चर्चा की है. बेनीवाल का कहना है कि मंत्री स्मृति ईरानी ने नागौर जिले से संबंधित उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इससे पहले गुरुवार शाम को हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास के मुद्दों पर चर्चा की और राजस्थान के सामाजिक और राजनीतिक विषयों से अवगत करवाया.