राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेना भर्ती रैली नागौर में ही करवाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सांसद हनुमान बेनीवाल - केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

सेना भर्ती रैली पहले की भांति नागौर में ही करवाने की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस मौके पर दोनों लोगों के बीच प्रदेश के सियासी हालात पर भी चर्चा हुई.

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी  rashtriya loktantrik party  सांसद हनुमान बेनीवाल  MP hanuman beniwal  पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी  former president pranab mukherjee  सेना भर्ती रैली  army recruitment rally  nagaur news  etv bharat news  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह से मिले हनुमान बेनीवाल

By

Published : Aug 31, 2020, 8:23 PM IST

नागौर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. सांसद बेनीवाल ने नागौर में सेना भर्ती रैली का आयोजन यथावत रखवाने की मांग की है. इस मौके पर दोनों लोगों के बीच इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा भी हुई.

दिल्ली में रक्षा मंत्री के आवास पर 45 मिनट तक चली मुलाकात में सांसद बेनीवाल ने सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की. हनुमान बेनीवाल ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि रक्षा मंत्री ने उन्हें सेना भर्ती के आयोजन को यथावत रखने का भरोसा दिलवाया है.

यह भी पढ़ेंःहाड़ौती की नदियों ने अख्तियार किया विकराल रूप, इटावा के 3 गांव टापू में तब्दील

बता दें कि चार साल से लगातार नागौर जिला मुख्यालय पर हर साल सेना भर्ती रैली का आयोजन होता आया है. लेकिन इस साल नागौर की सेना भर्ती रैली जोधपुर करवाने की कवायद चल रही है. इस पत्र में बेनीवाल ने बताया कि नागौर के सैकड़ों सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए शहादत दी है और आज भी यहां के युवाओं में सेना में भर्ती होने के लिए जुनून है. अब तक नागौर में सेना भर्ती जयपुर जेडआरओ द्वारा करवाई जा रही थी. अब उसे जोधपुर एआरओ के अधीन कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःजयपुर एयपोर्ट को निजी हाथों में देने पर गहलोत सरकार ने जताई आपत्ति, मुख्य सचिव ने AAI को लिखा पत्र

ऐसे में अब नागौर के बजाए जोधपुर में भर्ती रैली होगी. इससे नागौर के युवा मायूस हैं. इसलिए उन्होंने पहले की भांति नागौर में ही सेना भर्ती रैली का आयोजन करने की मांग रखी है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. बेनीवाल ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details