राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गुरु गोविन्द सिंह की जयंति - Guru Gobind Singh

नागौर के विभिन्न गुरुद्वारों पर सिखों के गुरु गोविंद सिंह की जयंती को बड़े आस्था और श्रद्धा के साथ मनाई गई. इस अवसर पर गुरुद्वारे में प्रात: गुरुवाणी का पाठ हुआ. इसके साथ ही निशान साहिब का चौला भी चढाया गया.

rajasthan new, Guru Gobind Singh, nagaur news , चला गुरु का अटूट लंगर, नागौर में गुरू पर्व, जयंति हर्षोल्लास से मनाई गई
चला गुरु का अटूट लंगर

By

Published : Jan 2, 2020, 7:07 PM IST

नागौर. जिले में बाई पास सडक़ मार्ग स्थित गुरुद्वारे में गुरूवार को गुरू गोविंदसिंह जयंति पारम्परिक ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. गुरु गोविन्द सिंह जयंती के अवसर पर गुरुद्वारे में प्रात: गुरुवाणी का पाठ हुआ. इसके साथ ही निशान साहिब का चौला भी चढाया गया और भक्तगणों के द्वारा यहां पर मत्था टेककर कामनाएं भी की गई.

गुरु गोविन्द सिंह की जयंति

बता दें कि संगतों को गुरुवाणी कीर्तन और गुरुमत विचारों द्वारा निहाल किये जाने के साथ ही कई प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए. साथ ही गुरुद्वारे में पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रम जारी रहे. धार्मिक कार्यक्रम के दौरान निशान साहेब का झण्डे की रश्म भी निभाई गई. वहीं गुरुद्वारे में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ अटूट लंगर भी बरसाया गया.

इस अवसर पर सेवादार बाबा ईशर सिंह ने कहा कि सेवा सेवा होनी चाहिए और सेवा में किसी भी प्रकार का प्रलोभन नहीं होना चाहिए। प्रलोभन करने वालों के द्वारा की गई सेवा का कोई औचित्य नहीं है. सेवा के कार्य मात्र प्राणियों को राहत प्रदान करना होना चाहिए. ऐसा करने वालों पर ईश्वर की असीम कृपा बनी रहती है. वहीं मानव के दुखों को बांटने से ही दुखों को कम किया जा सकता है.

पढ़ेंः मूंग और मूंगफली उत्पादन 130 केंद्रों पर पंजीयन सीमा को बढ़ाया, शुक्रवार से पंजीयन शुरू

साथ ही कहा कि ईशर सिंह ने कहा मनुष्य को सृष्टि के प्राणियों की रक्षा करनी चाहिए और किसी भी प्रकार से क्रोध नहीं करे, साथ ही इंसान की वाणी उसके व्यवहार का दर्पण होती है. मृदुभाषी व्यक्ति जहां अपने मधुर वचनों से सबका मन मोह लेता है और सबका चहेता होता है. कटु भाषा से के शाब्दिक प्रहारों से गहरे जख्मों की प्राप्ती होती है. वहीं मृदुभाषा गहरे से गहरे जख्मों को मरहम की तरह ठीक कर देती है.

इस दौरान बाबा अवतार सिंह, लाभ सिंह, सुरजीत सिंह, सीमरनदीप सिंह, अल्लाहनूर, पूर्व पार्षद मंसूर अख्तर चौधरी, श्याम सुन्दर स्वामी, महेन्द्र झामनानी, खेमचंद, अनिल कुमार, करतारसिंह सहित कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details