नागौर. शहर में जीएसटी विभाग (GST Department Raid) के अधिकारियों की ओर से दो अलग-अलग दुकानों और गोदामों पर छापेमारी (Raid in cigarette and gutkha dealer in nagore) की गई. टीम ने रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिए हैं. दिल्ली दरवाजा स्थित रोड पर राजू खत्री की दुकानों और सोनी जी की बाड़ी स्थित गिरीश अरोरा के सिगरेट के गोदामों पर जीएसटी विभाग की 8 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. करीब 6 घंटे तक चली कार्रवाई में टीम ने दोनों ही जगह रेड कर सभी दस्तावेज खंगाले और फिर विस्तृत जांच के कब्जे में भी ले लिया है.
2 ठिकानों पर एक साथ छापा:वाणिज्य कर विभाग की टीम ने एक साथ शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. इससे आसपास के प्रतिष्ठानों में भी हड़कंप मच गया और कई दुकानें बंद हो गई. हालांकि विभाग की ओर से 2 ही दुकानों पर छापेमारी की गई थी. विभाग को लंबे समय से पान मसाला व सिगरेट के गोदामों को लेकर शिकायत मिल रही थी. बताया जा रहा था कि इन दोनों जगहों पर जीएसटी की चोरी की जा रही है. छापेमारी के दौरान टीम ने गोदाम में मौजूद कर्मचारियों को बाहर जाने की भी अनुमति नहीं दी.
पढ़ें.IT Raid in Jaipur : राजस्थान में दो कारोबारियों के ठिकानों से 28 करोड़ रुपये की काली कमाई उजागर
कम टर्न ओवर दिखाने पर कार्रवाई:अधिकारियों का कहना है कि कम टर्नओवर दिखाए जाने पर हम यह सर्वे कर रहे हैं. लिंक के माध्यम से सर्वे की कार्रवाई सब जगह जारी है. काफी लंबे समय बाद वाणिज्य कर विभाग की टीम ने नागौर शहर में यह कार्रवाई की है. फिलहाल यह कार्रवाई सिगरेट गोदाम और पान मसाला के होलसेल व्यापारी के यहां पर की गई है.