नागौर. जिले के खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा ने अपना नामांकन दाखिल किया. बता दें कि उनकी नामांकन रैली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके नेतृत्व में प्रदेश में बनी सरकारों के कार्यकाल में नागौर के लिए किए गए काम गिनाए और कहा कि कांग्रेस के शासन में नागौर को हमेशा से तवज्जो दी गई है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने नागौर से ही जवाहरलाल नेहरू की ओर से पंचायती राज संस्थान की स्थापना का जिक्र किया और कहा कि नागौर जिले के लोगों को मीठा पानी पिलाने लिए नहरी परियोजना का शिलान्यास भी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने किया था. उन्होंन कहा कि सोनिया गांधी ने ही इस बार उपचुनाव में सोच समझकर हरेन्द्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, अशोक गहलोत ने जनता से हरेंद्र मिर्धा को अपना समर्थन देने की मांग की.