नागौर.शहर के तेलीवाड़ा मोहल्ले में गुरुवार कों उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर की रसोई में रखे गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. सिलेंडर में आग लगने की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद एक युवक ने हिम्मत दिखाई और आग की लपटों से घिरे सिलेंडर को घर से बाहर निकालकर लाया.
इसके बाद आग बुझाने में सफलता मिली. घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं होने से परिजनों और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार, तेलीवाड़ा निवासी छोटूराम गहलोत के घर में रखे गैस सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली और उसमें से लपटें निकलने लगी.
उस वक्त छोटूराम और उसकी पत्नी घर में थे. उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. पहले घर के भीतर ही सिलेंडर की आग बुझाने का प्रयास किया गया. सफलता नहीं मिलने पर बाबू नाम का एक युवक आग की लपटों से घिरे सिलेंडर को घर से बाहर लेकर आया.
यह भी पढ़ें :तेज आंधी और बारिश से मकान ढहा, दो मासूमों की मौत...चार की हालत गंभीर
जिसके बाद गीले कपड़े और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया गया. सिलेंडर में आग लगने की जानकारी आसपास के लोगों ने नगर परिषद की दमकल को भी दी, लेकिन काफी समय बाद दमकल मौके पर पहुंची. इस पर मोहल्ले के लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की.