राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर : उत्कृष्ट सेवा करने वाले 15 लैब टैक्नीशियन को किया गया सम्मानित - फ्रंट लाइन हेल्थ वॉरियर्स का हुआ सम्मान

नागौर में गुरुवार को फ्रंट लाइन हेल्थ वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. जकारिस जैनसन की स्मृति में 15 अप्रैल, गुरूवार को मेडिकल लैब टैक्नीशियन दिवस मनाया गया. राजीव गांधी भारत निर्माण आईटी सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने जिले में उत्कृष्ट सेवा करने वाले मेडिकल लैब टैक्नीशियन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

फ्रंट लाइन हेल्थ वॉरियर्स का हुआ सम्मान, Nagaur's latest Hindi news
नागौर में फ्रंट लाइन हेल्थ वॉरियर्स का हुआ सम्मान

By

Published : Apr 15, 2021, 9:17 PM IST

नागौर. कोरोना महामारी में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले फ्रंट लाइन हेल्थ वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. जकारिस जैनसन की स्मृति में 15 अप्रैल, गुरूवार को मेडिकल लैब टैक्नीशियन दिवस मनाया गया. इस मौके पर नागौर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया.

राजीव गांधी भारत निर्माण आईटी सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोज कुमार ने जिले में उत्कृष्ट सेवा करने वाले मेडिकल लैब टैक्नीशियन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया की अध्यक्षता में आयेाजित हुए इस कार्यक्रम में मेडिकल लैब टैक्नीशियन धर्मवीरसिंह राठौड़, हीराराम मेहरड़ा, अमरीश माथुर, प्रभुदयाल जांगिड़, सीताराम भाटी, जेठाराम, मितेश कुमार वैष्णव, महेन्द्र प्रजापत, महेन्द्र टेलर और घनश्याम वैष्णव को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकुमार टेलर व सहायक प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल व्हाब और जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल मौजूद रहे. गौरतलब है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर से मेडिकल लैब टैक्नीशियन दिवस पर जिले के 15 लैब टैक्नीशियन को उनकी उत्कृष्ट सेवा पर सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया था.

नागौर में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन के लिए महाअभियान

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र परिवारों का अधिकाधिक पंजीयन करने के लिए नागौर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन पर जिलेभर में महाअभियान चलाया गया. इस योजना के अन्तर्गत जिलेभर में अब तक लगभग 36 हजार पात्र परिवारों का पंजीयन किए जाने की सूचना है.

योजनान्तर्गत पंजीयन महाअभियान प्रत्येक ग्राम और शहरी क्षेत्रों में वार्ड अनुसार पंजीकरण कराने की व्यवस्था की गई. इन पंजीयन शिविरों में ई-मित्र संचालकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने पंजीयन के लिए आए हर पात्र परिवार का पंजीयन कर उन्हें पाॅलिसी प्रमाण-पत्र सौंपा. पंजीयन महाअभियान की प्रभावी माॅनीटरींग जिला मुख्यालय पर की जाती रही. जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने इस कल्याणकारी योजना में कोई भी परिवार छुटने न पाए इस बात का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details