नागौर. जिले के जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र में एक मनचले ने राह चलती लड़की से छेड़छाड़ की. छेड़छाड़ के डर से लड़की पास ही दुकान पर चली गई. इस दौरान दुकानदार ने किशोर को लड़की के साथ छेड़छाड़ करने से रोका तो किशोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार से मारपीट कर दी. मामले में पुलिस ने 4 नाबालिगों को दस्तयाब किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार से मारपीट, चार नाबालिग दस्तयाब - दस्तयाब
नागौर जिले के जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र में एक लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोर ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार से मारपीट की. मामले में लड़की के पिता की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार नाबालिगों को दस्तयाब किया है.
![लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार से मारपीट, चार नाबालिग दस्तयाब](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3691183-thumbnail-3x2-nagaur.jpg)
डीडवाना वृत्ताधिकारी गणेशाराम चौधरी ने बताया कि गुरुवार शाम को गली से गुजर रही लड़की के साथ एक लड़के द्वारा छेड़छाड़ करने पर लड़की पास ही एक दुकान पर चली गई. दुकान पर मौजूद श्यामसिंह ने लड़के को रोकने की कोशिश की, तो किशोर वहां से चला गया. थोड़ी देर बाद किशोर अपने साथियों के साथ आया और श्यामसिंह के साथ मारपीट की.
वृत्ताधिकारी गणेशाराम ने बताया कि इस संबंध में लड़की के पिता ने जसवंतगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है. मामले में सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर 4 नाबालिगों को दस्तयाब किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.