राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में भाजपा पर जमकर बरसे हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा - Nagaur

नागौर संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति मिर्धा के समर्थन में आम सभा का आयोजन हुआ. इस सभा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा समेत कई दिग्गजों ने संबोधित किया.

नागौर में भाजपा पर जमकर बरसे हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा

By

Published : Apr 17, 2019, 12:12 AM IST

नागौर. कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति मिर्धा के समर्थन में आम सभा को संबोधित करने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंत्री रघु शर्मा सहित रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने ज्योति मिर्धा के समर्थन में आम सभा में पहुंचे. इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार से हिसाब लेने का वक्त आ गया है.

नागौर में भाजपा पर जमकर बरसे हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा


वहीं हुड्डा ने भाजपा पर शहीदों के नाम पर राजनीति करने का भी आरोप लगया. उन्होंने कहा कि भाजपा शहीदों के नाम पर वोट मांग रही है जबकि कांग्रेस किसानों की पार्टी है किसानों के हितों की सोचने वाली पार्टी है. वहीं उन्होंने किसान और युवाओं को फैसला करके ज्योति मिर्धा को वोट देकर जिताने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details