नागौर.जिले के लाल हेमेंद्र गोदारा के जम्मू कश्मीर में शहीद होने पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कई नेताओं ने नमन किया है. पायलट ने नागौर जिले के बड़ू गांव के वीर सपूत और भारतीय सेना के जवान मनीष फरड़ोदा की ट्रेनिंग के दौरान आकस्मिक निधन पर संवेदना व्यक्त की है.
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा, 'जम्मू–कश्मीर में मातृभूमि की सेवा करते हुए वीरगति प्राप्त नागौर के इंदास गांव के लाल हेमेंद्र गोदारा की शहादत को मैं नमन करता हूं. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिजनों को इस मुश्किल समय में संबल प्रदान करें.'
पढ़ें:नागौर का लाल हरमेंद्र गोदारा जम्मू कश्मीर में शहीद, 8 दिन पहले ऊंची बर्फीली चोटी पर ठंड से बिगड़ी थी तबियत
शहीद हेमेंद्र गोदारा नागैर जिले के इंदास गांव के रहने वाले थे. उनकी शहादत की खबर से गांव में सन्नाटा पसरा है. रविवार तक शहीद का पार्थिव शरीर नागौर में उनके गांव इंदास पहुंचने की उम्मीद है. हेमेंद्र गोदारा देश सेवा के लिए जम्मू कश्मीर में दुर्गम क्षेत्र की ऊंची बर्फीली चोटी पर तैनात थे. वहां बहुत ज्यादा ठंड होने और सांस में दिक्कत होने पर 10 सितंबर को नायक हेमेंद्र गोदारा की तबीयत बिगड़ गई थी.
चंडीगढ़ आर्मी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और आज उन्होंने अंतिम सांस ली. वहीं सचिन पायलट ने नागौर जिले के बडू गांव के सपूत भारतीय सेना के जवान मनीष फरड़ोदा के ट्रेनिंग के दौरान आकस्मिक निधन पर संवेदना व्यक्त की. पायलट ने कहा कि मनीष फरड़ोदा का आकस्मिक निधन अत्यंत दुखद है. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.