नागौर.कुचामन सिटी इलाके में अवैध खनन रुकवाने गई वन विभाग की टीम पर अवैध खननकर्ताओं और उनके बदमाशों ने हमला कर दिया. गौरतलब है कि पांचवा गांव की गंदली पहाड़ी पर वन विभाग की टीम अवैध खनन रुकवाने गई थी. इसी दौरान अवैध खननकर्ताओं ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि कर्मचारियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया गया. वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को जान बचाकर भागना पड़ा.
जिले में अवैध खनन करने वाले बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि गुरुवार को पांचवा गांव की गंदली पहाड़ी पर पत्थरों का अवैध खनन रुकवाने पहुंची वन विभाग की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया और पथराव किया. जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को जान बचाकर भागना पड़ा. बदमाशों ने वन विभाग के बाइक सवार कर्मचारियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया. कर्मचारी तो संभलकर कूद गए. लेकिन बदमाशों ने बाइक को ट्रैक्टर से कुचल दिया.
पढ़ेंः नागौर एसपी ने ली क्राइम समीक्षा बैठक, केस ऑफिसर स्कीम के तहत 122 मामलों को किया चयनित