नागौर.खारे पानी की प्रसिद्ध सांभर झील में पिछले साल नवंबर में हुई त्रासदी में हजारों पक्षियों की मौत हो गई थी. इनमें स्थानीय पक्षियों के अलावा कई प्रजातियों के प्रवासी पक्षी भी शामिल थे. ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. इसको लेकर वन विभाग के साथ ही स्थानीय स्वयंसेवक भी अभी से मुस्तैद हो गए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने काचरोदा नर्सरी में पक्षियों के संरक्षण को लेकर काम कर रहे स्वयंसेवकों की एक कार्यशाला रखी. जिसमें झील क्षेत्र में नियमित मॉनिटरिंग करने और ऐसी किसी घटना से निपटने के लिए तत्काल प्रयास करने जैसे मुद्दों की कार्य योजना तैयार की गई है.
वन विभाग के जयपुर डीएफओ नरेश शर्मा, रेंजर आरएस जाखड़ और दूदू एसीएफ संजय कौशिक ने काचरोदा र्सरी में वाइल्ड लाइफ क्रीचर्स ऑर्गनाइजेशन के स्वयंसेवकों के साथ बैठक कर ऐसे किसी भी हालत से निपटने के लिए किए जाने वाले उपायों पर चर्चा की है. वाइल्ड लाइफ क्रीचर्स ऑर्गनाइजेशन के पूर्णेश कुलश्रेष्ठ ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और एक कमेटी का गठन भी किया गया है. यह कमेटी नियमित रूप से झील क्षेत्र में जाकर निगरानी करेगी. ताकि पक्षी त्रासदी जैसी किसी घटना की प्रारंभिक तौर पर ही सूचना मिल सके.