मकराना (नागौर).जिले के मकराना तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा ने तहसील कार्यालय में पक्षियों के लिए परिंडा लगाकर इस अभियान की शुरूआत की. इस दौरान तहसीलदार शर्मा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि नियमित रूप से परिंडो में पानी डाला जाए. इसके लिये प्रशासन की ओर से क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को प्रेरित किया जा रहा है. परिंडे लगाने का कार्य सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रारंभ की गई.
वहीं तहसीलदार शर्मा ने अधीनस्थों को निर्देश दिये कि परिंडो में पानी डाले जाने की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए ताकि गर्मी के क्षणों से परिन्दों को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि धरती के प्रत्येक जीव को संरक्षण प्रदान करने की जरूरत है. मानव को अपनी सेवा भाव छवी को बनाये रखने के लिये मूकप्राणियों की सेवा करने की नितान्त ही आवश्यकता है. ऐसे सेवा के कार्यो से ही धरती के मूकप्राणियों को संरक्षण प्रदान किया जाना संभव है.