नागौर.खींवसर उपखंड में ठीक एक साल बाद फिर तीन बच्चों की तालाब में डूबने की घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. गत वर्ष उपखंड मुख्यालय पर तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हुई थी, जबकि आज यानि सोमवार (10 अगस्त) को खींवसर क्षेत्र की ग्राम पंचायत माडपुरा के दुजासर ग्राम स्थित तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. पांचौड़ी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी मिलने पर नागौर वृत्ताधिकारी विनोद कुमार और तहसीलदार रामस्वरूप जोहर मौके पर पहुंचे. मृतकों में दुजासर निवासी मुली कंवर (11) पुत्री अमर सिंह राजपूत, ओंकार सिंह (9) पुत्र भवानी सिंह राजपूत और खेत सिंह (10) पुत्र मदन सिंह राजपूत शामिल हैं. विनोद कुमार ने बताया कि तीनों भेड़-बकरी चराते हुए तालाब के समीप पहुंचे थे. जहां पानी पीने के दौरान एक बच्चे का पैर फिसल गया और उसे बचाने के चक्कर में तीनों की तालाब में डूब गए, जिससे तीनों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःअलवर: गांव में मचा कोहराम, तालाब में डूबने से एक ही परिवार की 3 बच्चियों की मौत
बता दें कि गत वर्ष 8 अगस्त को खींवसर उपखंड मुख्यालय स्थित बख्तासागर तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी. घटना के दौरान बच्चों के परिजन पास ही स्थित खेत में निराई-गुड़ाई कर रहे थे. बच्चों को प्यास लगने पर वे पानी पीने बख्तासागर तालाब पर पहुंच गए. इस दौरान एक बच्चा पानी पीते समय पैर फिसलने से तालाब में डूब गया. उसे बचाने के लिए दो बच्चे नजदीक पहुंचे तो वे भी डूब गए. काफी देर तक बच्चों के नहीं लौटने पर परिजनों और आसपास के राहगीरों को जानकारी मिली तो वे भागकर तालाब पर पहुंचे.
यह भी पढ़ेंःअजमेर: तालाब में डूबने से दो भाईयों की मौत
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया. गत वर्ष 8 अगस्त को खींवसर के बख्तासागर तालाब के डूबने वालों की पहचान जावेद (16) पुत्र सराजुद्दीन, आमीन (16) पुत्र जाहिर अब्बास और सावन (15) पुत्र सुनील के रूप में हुई थी. गत वर्ष खींवसर में हुई घटना और सोमवार को दुजासर में हुई घटना लगभग एक जैसी है. दोनों ही घटनाओं में बच्चे पानी पीने के लिए तालाब पहुंचे और एक बच्चे का पैर फिसलने पर उसे बचाने के लिए दूसरे बच्चे तालाब में उतरे और तीनों ही डूब गए.
लाडनूं उपखंड में भी दो युवकों की मौत