राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Betting In Cricket: सट्टे पर छापेमारी के दौरान 5 लोग गिरफ्तार, 74 हजार सहित अन्य सामान जब्त - क्रिकेट पर सट्टा

नागौर में IPL मैच पर सट्टा लगाते हुए मेड़ता पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने एक मकान में से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 74 हजार 200 रुपए नकद और 7 मोबाइल जब्त किया है.

Betting In Cricket  नागौर न्यूज  nagaur news  ipl match  आईपीएल मैच  क्रिकेट पर सट्टा  क्राइम इन नागौर
सट्टा लगाते 5 गिरफ्तार

By

Published : Apr 30, 2021, 7:20 PM IST

नागौर.मेड़ता में पुलिस टीम ने शुक्रवार को IPL मैच पर सट्टा लगाने वालों पर कार्रवाई की. यहां एक घर मे लंबे समय से IPL के मैचों पर सट्टा लगा रहे थे. जब एसपी नागौर को सूचना मिली तो विशेष टीम के जरिए कार्रवाई करते हुए पांच सट्टेबाजों को पुलिस ने दबोचा है.

बता दें, मौके से 74,200 रुपए नकद, एक LED, सात मोबाइल, कैलकुुलेटर और हिसाब-किताब की एक डायरी जब्त की गई है. जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के निर्देशन और मेड़ता सीओ विक्रम सिंह के सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें:Betting In Cricket: बदला सट्टे का तरीका, अब बुकी बांटते हैं सटोरियों को ID...ऑनलाइन लगते हैं दांव

मेड़ता सीआई नरपत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लोढो की पोल स्थित धर्मीचंद सोनी के मकान पर छापा मारा. मेड़ता के रहने वाले सचिन सोनी और मेड]ता के प्रतीक जांगिड़, मेड]ता के दीपक सोनी, मेड़ता के नीतेश जोशी और मेड़ता के धर्मीचंद सोनी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच नागौर कोतवाली SHO जितेंद्र सिंह को सुपुर्द की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details